Road Accident: सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत, साथी घायल
1 min read

Road Accident: सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत, साथी घायल

Road Accident: वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीवो स्थित रिंग रोड फेज दो पर बुधवार को तेज रफ्तार स्कूली बस ने स्कूटी सवारों को रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गईं। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक की शिनाख्त रमचन्दीपुर वाराणसी निवासी सीआरपीएफ जवान जय सिंह (45) पुत्र प्रेमशंकर सिंह के रूप में हुई। हादसे की जानकारी पाते ही मृत जवान के परिजनों में कोहराम मच गया।

Road Accident:

सीआरपीएफ में मणिपुर बटालियन 86 में तैनात जय सिंह छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। जय सिंह अपने दोस्त मुस्तफाबाद निवासी राजन सिंह (42 वर्ष) के साथ स्कूटी से पूर्वाह्न में रिंग रोड संदहा से अपने गांव जा रहे थे। ग्राम पंचायत सीवो के सामने स्कूटी लेकर विपरित दिशा में जयसिंह जैसे ही बढ़े स्कूली बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही स्कूल बस की चपेट में आ गए। हादसे में जय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल राजन सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

परिजनों के अनुसार जयसिंह की पत्नी बच्चों की शिक्षा के लिए शहर में रहती है। जयसिंह छुट्टी लेकर मंगलवार को पत्नी और बच्चों के पास आए थे। पूर्वांह में दोस्त के साथ गांव जाने के लिए निकले थे। मृतक जवान जय सिंह के पिता प्रेमशंकर अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं। जय चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे।

Article: यूपी में मिशन 80 का लक्ष्य साधती ‘मोदी-योगी’ की जोड़ी

Road Accident:

यहां से शेयर करें