ghaziabad news विधानसभा अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा के नेतृत्व में मुरादनगर स्थित राणा फार्म हाउस में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के सदस्यता अभियान व कार्यकारिणी विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी व पंडित अरुण शर्मा ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हर वर्ग के लोगों को जोड़ना आवश्यक है। इस उद्देश्य से सदस्यता अभियान को तेज किया गया है।
जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी ने कहा कि रालोद आम जनता की पार्टी है, जो 36 बिरादरी का प्रतिनिधित्व करती है। उन्होंने बताया कि यह सदस्यता अभियान अक्टूबर तक जिलेभर में चलेगा और सभी पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने रालोद की सदस्यता ली और पार्टी की नीतियों में आस्था जताई।
वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जनता का रुझान अब रालोद की ओर बढ़ रहा है और पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूती देने की आवश्यकता है।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव रणबीर दहिया, पूर्व जिला अध्यक्ष अजयपाल सिंह प्रमुख , नानक चंद शर्मा, प्रोफेशनल मंच के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण दहिया, महासचिव योगेंद्र पतला, अरुण चौधरी भुल्लन, जितेंद्र कुंडू, मुरादनगर अध्यक्ष जुनैद चौधरी, वीर सिंह, हाजी तोहिद आलम मौजूद रहे।
ghaziabad news

