ghaziabad news राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने मुरादनगर की पाइपलाइन रोड पर सोमवार को जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रालोद ने स्थानीय नेतृत्व को और मजबूती देते हुए सभासद जुनैद चौधरी को मुरादनगर शहर अध्यक्ष नियुक्त किया।
प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ एवं चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी ने कहा कि रालोद एक ऐसी पार्टी है जो समाज के कमजोर वर्ग, किसानों, मजदूरों और दबे-कुचले तबके की आवाज है। पार्टी लगातार जनसंपर्क और सदस्यता के माध्यम से जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। उन्होंने जुनैद चौधरी को मुरादनगर अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन को और मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर हाजी तोहिद, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पाल सिंह,क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रोफेशनल मंच अरुण दहिया,विधानसभा अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा,जिला महासचिव असलम खान, फारूक कुरैशी, सलीम खान, हरेंद्र पप्पू, सचिव रईस कुरैशी, भूरे खान, सतपाल सलेमाबाद मौजूद रहे।
रालोद किसानों,मजदूरों और दबे-कुचलों की आवाज है:बिड्डी

