ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट दंगल: देशभर से जुटेंगे खिलाड़ी, विजेता को मिलेगा एक लाख रुपये

Noida News: आगामी 16 अक्टूबर को ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दंगल का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ऋषिपाल की पुण्यतिथि के अवसर पर किया जा रहा है, जिसमें देशभर के पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। इस विशाल प्रतियोगिता में लगभग 100 कुश्तियों का आयोजन होगा, जिसमें पुरुष और महिला पहलवान दोनों अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन न केवल ऋषिपाल की स्मृति को श्रद्धांजलि देगा, बल्कि युवा पीढ़ी को कुश्ती के प्राचीन खेल से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ऋषिपाल गोल्ड कप टाइटल कुश्ती होगी मुख्य आकर्षण 

एडवोकेट महेंद्र सिंह अवाना बताया कि इस दंगल का मुख्य आकर्षण ऋषिपाल गोल्ड कप टाइटल कुश्ती होगी। इस प्रतिष्ठित मुकाबले में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार राशि रखी गई है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता को 51 हजार रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 21 हजार रुपये और चौथे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में केवल वयस्क पहलवान ही नहीं, बल्कि बाल पहलवान और महिला पहलवान भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजकों के अनुसार, इस दंगल में दूर-दराज के क्षेत्रों से भी पहलवान भाग लेने आ रहे हैं, जो इस आयोजन को और भी रोमांचक बना देगा। इस भव्य दंगल में 4 लाख 50 हजार रुपये के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। यह राशि न केवल विजेताओं को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि कुश्ती के खेल को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट के मीडिया प्रवक्ता मनीष चौधरी ने बताया कि समाजसेवी चौधरी ऋषिपाल की याद में हर साल विशाल दंगल करवाया जाता है। 16 अक्टूबर के दिन समाजसेवी चौधरी ऋषिपाल का सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास हो गया था। इसलिए उनकी याद में हर साल विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है। पत्रकार वार्ता में ऋषिपाल के भाई चौधरी धर्मवीर सिंह, राजकुमार चौधरी, सतीश प्रमुख, वेद प्रकाश प्रधान, अतर सिंह, ओमेंद्र सिंह सुभाष पटवारी आदि मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े : Noida: नोटिस भेजकर कुंभकर्ण की नींद सो गया प्राधिकरण, भू माफियाओं की बल्ले बल्ले

यहां से शेयर करें