नोएडा में हर साल की तरह इस बार भी ऋषि पाल मेमोरियल ट्रस्ट ने पहलवानो को अखाड़े में उतारा। सेक्टर 15 स्थित क्रिडा स्थल पर दंगल में आज देशभर से आये पहलवानो ने कुश्ती खेली। जिसमे सबसे बड़ी कुश्ती जितने वाले को एक लाख रुपए का इनाम, दूसरे नंबर की कुश्ती कितने वाले को 51 हजार जबकि 3 नंबर पर कुश्ती जीतने वाले को 15-15 हजार रुपए इनाम दिया गया। इस दंगल में मुख्य अथितियों के तौर पर सुरेंद्र नागर राष्ट्रीय सचिव भाजपा एवं राज्य सभा सांसद, विशिष्ट अथिति के तौर पर गौतमबुद्धनगर के पूर्व डीएम रहे एनपी सिंह ने शिरकत की। इस दौरान नोएडा महानगर भाजपा अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पंकज अवाना आम आदमी पार्टी नेता, लखीराम नागर पूर्व मंत्री, जय प्रकाश पहलवान हिन्द केसरी, सुनील चैधरी सपा नेता राजेन्द्र अवाना कांग्रेस नेता, बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नागर मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Noida Authority: यमुना डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस पर चला योगी का बुल्डोजर
आपको बता दें कि किस पहलवान की किस पहलवान से कुश्ती होगी। ये तय पहले होता था, लेकिन इस बार का दंगल में नियम अलग रखा गया। इस बार दंगल में पांच राउंड में पहलवान अखाड़े में उतरे और जो जीतता गया वो अगली पारी में बढ़ता गया। जिसके बाद लास्ट में तीन बड़ी कुश्तियां हुई। जिसमे पहले सेमी फाइनल में हारे हुए 15 और सेकंड सेमी फाइनल में हारे हुए को 15 हजार का इनाम का पुरुस्कार दिया गया।
इन खिलाड़ियों के बीच हुई सेमी फाइनल और फाइनल की तीन कुश्तियां
मनीष चैधरी ने बताया कि पहले सेमी फाइनल में अनिरूद्ध छत्रसाल अखाड़ा और रजत सोनू हिन्द केसरी अखाड़ा के बीच हुई जिसमे अनिरूद्ध ने कुश्ती को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि दूसरी सेमि फाइनल कुश्ती प्रदीप नेवी अखाड़ा और आकाश गुरु हनुमान अखाड़ा के बीच हुई जिसमें आकाश ने जीत हांसिल कर
फाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा महिला पहलवानो की कुश्ती मानसी भड़ाना और रीना रानी के बीच हुई जोकि 11 हजार की थी जोकि मानसी भड़ाना ने जीती वही रीना रानी को 5100 का इनाम दिया गया।साथ दूसरी कुश्ती निशा जसराम अखाड़ा, साक्षी जसराम हनुमान अखाड़ा के बीच कुश्ती हुई जोकि 2100 रुपए की की थी जिसमे साक्षी ने बाजी मारी।
फाइनल में इंटरनेशनल पहलवान आकाश और अनिरुद्ध के बीच में अनिरुद्ध ने मारी बाजी
तीन राउंड खेलने के बाद फाइनल में पंहुचे अनिरुद्ध पहलवाल और आकाश पहलवाल के बीच करो या मरो का मुकाबला देखने को मिला। ये मुकाबला 9-5 स्कोर के साथ समाप्त हुआ जिसमे अनिरुद्ध पहलवान छत्रसाल अखाड़ा ने जीतकर दंगल का समापन किया। ये फाइनल कुश्ती एक लाख रुपए इनाम की थी जोकि अनिरुद्ध ने जीती। वही दूसरी दूसरे नंबर आकाश हनुमान अखाड़ा के पहलवान रहे जिन्हें 51000 हजार इनाम दिया गया इसके साथ ही रजत सोनू हिन्द केसरी अखाड़ा और और प्रदीप नेवी अखाड़ा को इक्यूवल विनर घोषित किया जिन्हें 15-15 हजार रुपए का इनाम दिया गया।
यह भी पढ़े : कुट्टू का आटा खाने से लोग हुए बीमार, लिए नमूने
उल्लेखनीय है कि ऋषि पाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पिछले 28 सालों से ये दंगल उनकी याद में कराया जाता है जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी हर बार आते और महिला पहलवान भी नेशनल इंटरनेशनल खिलाड़ी इस दंगल में कुश्ती लड़ने हर साल दंगल मे इस मैदान में उतरते हैं। इस बार इस दंगल को ऋषि पाल मेमोरियल ट्रस्ट ने 29वां दंगल का आयोजन कराया जिसमे दर्जनों पुरुष व महिला नेशनल और इंटरनेशनल पहलवानो ने शिरकत की।