Rishi Kapoor Birth Anniversary: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी है। एक्टर तीन साल पहले इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए। उनके जाने से उनका परिवार काफी टूट गया था, लेकिन धीरे-धीरे वक्त के साथ रणबीर कपूर से लेकर नीतू कपूर ने खुद को संभाल लिया। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर परिवार वाले और उनके फैंस उन्हें काफी मिस किया। वहीं उनकी बहू आलिया भट्ट ने भी अपने ससुर जी को याद कर उनकी एक तस्वीर शेयर की है।
Rishi Kapoor Birth Anniversary:
आलिया को आई ऋषि कपूर की याद
आलिया भट्ट ने ससुर ऋषि कपूर की जो फोटो शेयर की है, उसमे तस्वीर रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं। ये फोटो एक्ट्रेस की शादी है। जब अपनी शादी में रणबीर ने पापा की तस्वीर हाथ में लिए पोज दिए थे। इस फोटो के कैप्शन में आलिया ने लिखा, ‘हमेशा हमारे साथ’।
करीना कपूर ने भी अपने ‘चिंटू’ चाचा को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक मोनोक्रोमैटिक शेयर करते हुए लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे चिंटू अंकल…हमेशा हमारे दिलों में…आपकी याद आती है. ‘
Labor union: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष ने सुनी जनसमस्याएं
संजय दत्त ने लिखा खास पोस्ट
वहीं संजय दत्त संजय दत्त ने ऋषि कपूर और रणबीर कपूर के साथ अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘चिंटू सर परिवार से बढ़कर थे, उन्होंने बेहतरीन एक्टर और इंसानों में से एक का सार पेश किया. उनकी हंसी, कहानियां और रिएलटी हमें एक साथ बांधती हैं. उनकी जयंती पर, उनका छोड़ा हुआ खालीपन अकल्पनीय है, लेकिन उनकी यादों की गर्माहट उन्हें हमारे दिलों में जिंदा रखती है. आपकी याद आती है सर.’