modinagar news शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल में रिदम महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया। स्कूल के चैयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती व व अन्य राज्यों के पारम्परिक नृत्य प्रस्तुत किए और सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव को प्रदर्शित करते हुए एक नाट्य प्रस्तुति भी दी।
चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज त्यागी ने कहा कि स्कूल पर सभी अभिभावकों का विश्वास और मैनेजमेंट की उत्कृष्ट शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता के बल पर ही आज शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल पूरे क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान बन चुका है।
इस अवसर पर निदेशक बिंदु त्यागी, प्रधानाचार्या अनुभूति सिंह, समन्वयक डिंपल नय्यर, शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।