Rewari Road Accident: रेवाड़ी में शादी से लौट रहे 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत

Rewari Road Accident: रेवाड़ी: महेंद्रगढ़ रोड स्थित गांव सीहा के पास आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रोडवेज बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी पांचों लोग कार में सवार थे और शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार मरने वाले पांचों लोग चरखी दादरी जिले के रहने वाले है। ये तभी रेवाड़ी जिले में धारूहेड़ा कस्बा के पास गांव ततारपुर में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। बुधवार की सुबह बलेनो कार में सवार होकर ये वापस चरखी दादरी जा रहे थे। रास्ते में महेंद्रगढ़ रोड पर सीहा गांव के पास उनकी कार की सामने से आ रही रोडवेज बस के साथ टक्कर हो गई। वहीं हादसे के बाद हुए जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकालकर तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने पांचों को मृत घोषित कर दिया।

Rewari Road Accident:

महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं मृतक
सभी मृतक चांगरोड जिला दादरी के रहने वाले थे। यह हादसा बलेनो कार के रोडवेज बस की टक्कर से हुआ। हादसे के बाद एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। अभी पुलिस मौके पर जांच कर रही है।

मृतकों में थे ये नाम शामिल
मृतकों में 46 वर्षिय अजित, 43 वर्षीय सुंदर 41 वर्षीय एक अन्य युवक दोनों भाई थे। 55 साल के सूरत और 55 साल के प्रताप शामिल थे। सभी मृतक चांगरोड जिला दादरी के रहने वाले है। वे रेवाड़ी के गांव सुनारिया ततारपुर में शादी में आए थे। सुबह इनकी गाड़ी असन्तुलित होकर सीहा पेट्रोल पंप के रोडवेज बस से सीधी जा टकराई।

Rewari Road Accident:

यहां से शेयर करें