डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में स्थलीय निरीक्षण को लेकर समीक्षा बैठक

Ghaziabad news जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने औद्योगिक क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। साउथ साइड जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र, बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र और नेशनल हाईवे-9 के निरीक्षण के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर जिम्मेदार अधिकारियों से त्वरित समाधान करने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रों में एनएच-9 से आने-जाने वाले मार्गों पर लगने वाले यातायात जाम का स्थाई समाधान प्राथमिकता पर किया जाए।
उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को पुलिस उपायुक्त यातायात से समन्वय स्थापित कर कट निर्धारण और आवश्यकता अनुसार सड़क चौड़ीकरण की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
कार्बन कॉन्टिनेंटल इंडिया लिमिटेड के पास स्थित ग्रीन बेल्ट और पार्क की सफाई, सौंदर्यीकरण तथा जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए यूपीसीडा और यूपीएसआईडीए के अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
कंपनी के प्रतिनिधियों ने इस कार्य में निजी सहभागिता की इच्छा जताई।
जिलाधिकारी ने सौंदर्यीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान करते हुए एक माह में कार्य पूर्ण करने को कहा। जीएस रोड औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाने और चालान की कार्रवाई के लिए यातायात विभाग को सख्त निर्देश दिए गए। वहीं लोहा मंडी में लगातार खड़ी रहने वाली मालगाड़ियों और ट्रकों के कारण लगने वाले जाम के समाधान के लिए व्यापारियों के साथ पुलिस उपायुक्त यातायात की अध्यक्षता में विशेष बैठक करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी उद्योग बंधु बैठक में पूर्व में उठाए गए मुद्दे दोबारा प्रस्तुत न हों, बल्कि उनका पूर्ण निस्तारण कर लिया जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक जवाबदेही और उद्योगों की सुविधा को लेकर किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात सच्चिदानंद, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, उप महाप्रबंधक सिविल आर.एस. यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीए प्रदीप सत्यार्थी, जिला सूचना अधिकारी और एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें