ghaziabad news जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में मतदेय स्थलों में अनुभागों के सृजन और मतदाता सूची सुधार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि एनजीएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए तथा शिकायतकर्ता को निस्तारण की जानकारी समय रहते दी जाए।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में त्रुटियों का शीघ्र संशोधन किया जाए, विशेषकर जिन मतदाताओं की फोटो खराब या ब्लर है, उन्हें ठीक कराया जाए। साथ ही, 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का घर-घर जाकर सत्यापन कर उनकी सूची को अपडेट करने के निर्देश भी दिए गए। मृत या शिफ्टेड मतदाताओं के नाम हटाने के साथ-साथ आयु में त्रुटि वाले मतदाताओं के सुधारात्मक फार्म भरवाकर आयु सही करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों का सम्भाजन करने, अनुभागों का सही विभाजन करने और मतदाता परिवारों को एक ही अनुभाग एवं मतदेय स्थल पर रखने के चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशं पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया। मतदाताओं को दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय न करनी पड़े, इसके लिए मतदेय स्थलों का पुनर्गठन किया जाएगा।
वीआरसी आॅपरेटर की कमी होने पर तुरंग मांग करें
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि वीआरसी आॅपरेटर की कमी हो तो उसकी मांग तुरंत करें। साथ ही, एईआरओ एवं बीएलओ की डोर-टू-डोर सत्यापन कार्यवाही की निरंतर मॉनीटरिंग की जाए। कहा कि अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट की पूर्ण सत्यता सुनिश्चित करनी होगी तथा इसके लिए जवाबदेही तय की गई है। राजनीतिक दलों के साथ समन्वय स्थापित करने और निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। पोस्टमैनों को ई-प्रमाण पत्र (ईपीक) डोर-टू-डोर पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
ghaziabad news

