ghaziabad news जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में विकास भवन के दुर्गावती सभागार में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
डीएम ने बैठक में जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, कायाकल्प, ई-संजीवनी, एनसीडी स्क्रीनिंग, टीबी स्क्रीनिंग, कुष्ठ रोग खोजी अभियान, जेएसवाई लाभार्थियों के भुगतान, आशा प्रतिपूर्ति भुगतान एवं अन्य राष्टÑीय कार्यक्रमों संचालन की बारी- बारी से समीक्षा की।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ संबंधी कार्यक्रमों में कतई भी ढिलाई ना बरती जाए। जनपद को टीबी मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे सौ दिनी अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, जनवद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय, जिला संयुक्त चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्साल के अधीक्षक, सीएमएस व डॉक्टर्स मौजूद रहे।
ghaziabad news