मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की जिला अनुश्रवण पुस्तिका अगस्त माह की समीक्षा बैठक संपन्न

Ghaziabad news : दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्यों से सम्बंधित) अगस्त माह की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अतिरिक्त ऊर्जा, ऊर्जा, कृषि, खादी एवं ग्रामोद्योग, ग्राम विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, पंचायती राज, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण, श्रम एवं सेवायोजन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, लोक शिकायत विभागों की विकास रिर्पोट देखने के बाद विस्तृत चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए।

Ghaziabad news :

जिलाधिकारी ने रिपोर्ट देखने के बाद नाराजगी जाहिर की और जिन विभागों की रैंक पिछड़ी थी उनको फटकार लगाते हुए कहा कि सभी लोग सितम्बर माह की समाप्ति से पूर्व ही अपने कार्यों को गति देते हुए रिपोर्ट को सही करें। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह टीम वर्क की भावना के साथ कार्य करें। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाये, समय सीमा के अंतर्गत ही पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्यां को सम्पन्न किया जाए। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही गलत रिपोर्ट पेश होने पर अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी अधिकारी जमीन स्तर से कार्य करते हुए सही रिपोर्ट पेश करेंगे।
इस मौके पर सीडीओ अभिनव गोपाल, एडीएम ई रणविजय सिंह, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर, परियोजना निदेशक प्रदीप नारायण दीक्षित, एनआरएलएम राम उदरेज यादव, जिला पंचायती राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, डीएसटीओ डॉ. राजीव सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें