नगर आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक: जन समस्याओं के समाधान में तेजी लाने के दिए निर्देश

ghaziabad news   नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक  की अध्यक्षता में मंगलवार  को स्वास्थ्य, उद्यान, निर्माण समेत सभी संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जन समस्याओं के समाधान में तेजी लाने, कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने, और समाधान के उपरांत नागरिकों से संपर्क सुनिश्चित करने जैसे कई अहम निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने कहा कि  हर समस्या की ह्यपूर्व और पश्चातह्ण (बिफोर-आफ्टर ) फोटो  के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि कार्य की पारदर्शिता और प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखे। साथ ही, संबंधित  विभागीय अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से संवाद करें , ताकि संतुष्टि सुनिश्चित हो सके।

 -शहर की सफाई व्यवस्था पर दें विशेष ध्यान:मलिक  

नगर आयुक्त श्री मलिक  ने निगम अफसरों यह भी निर्देश दिए कि:नालों से निकलने वाली सिल्ट,झाड़ू लगाने के बाद इकट्ठा हुआ कचरा,पेड़ों की कटिंग से उत्पन्न ग्रीन वेस्ट,इन सभी को तत्काल हटाया जाए। देर होने पर आवागमन और स्वच्छता दोनों प्रभावित होती हैं , जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीँ निर्माण विभाग को गड्ढों के भराव के   निर्देश दिए। कहा कि शहर की सड़कों पर जहां भी गड्ढे हैं, उनकी  तत्काल मरम्मत  के निर्देश निर्माण विभाग को दिए गए। ऐसे स्थानों की  मैपिंग कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य  कराने को कहा गया। उसके बाद इंदिरापुरम के कार्यों की  भी  समीक्षा की गई।  बैठक में इंदिरापुरम क्षेत्र  में चल रहे सफाई, ग्रीन बेल्ट की देखभाल, और  सी एंड डी वेस्ट (निर्माण एवं ध्वस्तीकरण अपशिष्ट)  को उठाने की जोनवार रिपोर्ट का भी गहन अध्ययन किया गया। इन कार्यों की गति और गुणवत्ता में सुधार लाने की जरूरत पर बल दिया गया।

-311 एप और आईजीआरएस  पर आने वाली शिकायतों का हो त्वरित समाधान 

नगर आयुक्त ने कहा कि  311 ऐप और आईजीआरएस   पोर्टल के माध्यम से आने वाली शिकायतों का  तद दिवस में ही समाधान सुनिश्चित किया जाए , और समाधान की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो। उन्होंने पेंडेंसी खत्म करने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक में  अपर नगर आयुक्त अवनिंद्र कुमार,मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश  सहित सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। सभी विभागों को  लंबित कार्यों को प्राथमिकता  के आधार पर निपटाने तथा  प्रत्येक दिन की समस्याओं का समाधान उसी दिन करने  के निर्देश दिए गए।

– स्वच्छ और सुंदर शहर की ओर ठोस कदम 

समीक्षा बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि:वार्डों की नियमित सफाई व्यवस्था,कूड़े और सिल्ट का समय पर उठान,ग्रीन बेल्ट और पार्कों की सफाई,मुख्य मार्गों को धूल मुक्त करने की कार्यवाही रोजाना हो। इसके लिए आवश्यक संसाधनों का उचित उपयोग करते हुए   स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित गाजियाबाद की दिशा में ठोस कार्यवाही की जाए।

 -लापरवाह  अफसरों  पर होगी सख्त कार्रवाई 

नगर आयुक्त ने चेतावनी दी कि जो अधिकारी लापरवाही या टालमटोल  करते पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी । शहर की जनता को बेहतर सेवाएं देना सर्वोपरि है और इसमें कोई कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें