ghaziabad news सिहानीगेट थानाक्षेत्र के नेहरूनगर में रहने वाले रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर रामेश्वर दयाल गौड़ ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 78 वर्षीय रामेश्वर दयाल के पास लाईसेंसी दोनाली बंदूक थी। बंदूक को उन्होंने ठोडी के नीचे दबाकर गोली चलाई।
घटना के समय रिटायर्ड इंस्पेक्टर की पत्नी और बेटा घर में ही मौजूद थे। गोली की आवाज सुनकर घर में हड़कंप मच गया। पत्नी और बेटा तुरंत दौड़कर उनके कमरे में पहुंचे, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे। आत्महत्या करने के ऐसे किसी कारण के बारे में पुलिस को अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि बीमारी से तंग आकर रामेश्वर दयाल ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह रिटायर्ड इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे। उनकी पत्नी और बेटे से घटना के बारे में जानकारी जुटाई। सिहानीगेट थाना प्रभारी रविंद्र गौतम ने भी मौका मुआयना किया। ऊधर एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। एसीपी के मुताबिक शुरूआती जांच में सामने आया है कि रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने बीमारी से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। मामले की तफ्तीश अभी जारी है।