रिटायर्ड मैनेजर परिवार समेत डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ दस लाख ठगे, जानिए पुलिस ने अब पुलिस का एक्शन

Noida News:

Digitally arrested Case In Noida: साइबर ठगों ने एलआईसी के रिटायर्ड मैनेजर को परिवार समेत मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने का डर दिखा कर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इतना ही नही 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर धमकियां देकर एक करोड़ दस लाख रुपये की ठगी कर ली। जब पीड़ित को साइबर ठगी की जानकारी हुई तब पुलिस से शिकायत की। साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस उन खातों की जांच कर रही है। जिनमें साइबर ठगी की रकम भेजी गई है।
ऐसे हुई पूरी घटना
बता दें कि सेक्टर-19 के ए ब्लॉक में रहने वाले चंद्रभान पालीवाल एलआईसी के सेवानिवृत मैनेजर हैं। इनके पास 1 फरवरी को दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि दो घंटे के भीतर ट्राई से संपर्क कर लें नहीं तो सिम बंद हो जाएगा। इसके बाद बताया कि आपका मामला मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच में चल रहा है। करीब 10 मिनट बाद कथित मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन से एक फोन आया और उसने खुद को आईपीएस राजीव कुमार बताकर वीडियो कॉल पर बात शुरू की। वीडियो में ग्रेटर मुंबई पुलिस का लोगो दिखाई दे रहा था। कथित आईपीएस ने कहा कि आपके खिलाफ देश भर में अलग-अलग जगहों पर 24 केस दर्ज हैं। इसके बाद फोन चार्जिंग पर लगवाया, स्काइप से नजर रखी गई। साइबर जालसाजों ने पति-पत्नी व बेटी तीनों को इतना डरा दिया और ऐसे ऐसे सवाल किए कि सभी को लगा कि अब जेल जाना तय है। जालसाजों ने पांच दिन तक किसी से फोन पर बात करने मना कर दिया और मोबाइल चार्जिंग पर अपने सामने लगवाया। इस दौरान पांच दिन तक स्काइप कॉल से नजर रखी गई।
फर्जी सीबीआई कोर्ट भी दिखाई
इस दौरान सीबीआई कोर्ट में एक व्यक्ति जज के रूप में दिखाया गया। उसने पीड़ित को मोबाइल के सामने बुलाया। नरेश गोयल के साथ संबंध होने की बात कहकर कथित जज ने शिकायतकर्ता की बेल खारिज कर दी और ऑर्डर की कॉपी शिकायतकर्ता को भेज दी गई। सभी केस लोगों को डरा धमकाकर पैसा वसूलने से लेकर मनी लॉड्रिंग के हैं। चंद्रभान के नाम से केनरा बैंक मुंबई में एक बैंक खाता खोला गया है। उस बैंक से पैसा निकालकर दूसरे खाते में डाला गया है। सारा पैसा मनी लॉन्ड्रिंग का है। यह सब सुनकर पीड़ित डर गए। फिर क्या था एफडी तुड़वाकर पीड़ित ने भेजी रकम भेज दी।

 

यह भी पढ़े : महाकुंभ में व्यस्थाओं को सुधारने के लिए यूपी सरकार ने आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की संख्या बढ़ाई, जाएंगे नोएडा प्राधिकरण के ये अफसर

यहां से शेयर करें