Noida News: पार्क में जिस वक्त रिटायर्ड डीआईजी अशोक कुमार टहल रहे थे। उसी दौरान उन्हें लगा कि किसी ने पीछे से उन्हें टच किया है। इसी बात को दिमाग में रखते हुए उन्होंने पुलिस से शिकायत की। नोएडा के थाना सेक्टर 24 वे रिटायर्ड डीआईजी अशोक कुमार आपकी शिकायत की। जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। पता चला है कि डीआईजी को फ़ोन पर भी धमकी दी। फिलहाल पुलिस इस मामले को घरेलू विवाद से जोड़कर देख रही है।