योगा क्लास से घर लौटने पर बेड पर पड़ा देखा पति का खून से लथपथ शव
Ghaziabad news : पटेल नगर सेकेंड में रिटायर्ड डिप्टी एसपी के दामाद ने गुरुवार सुबह लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। वह अपनी पत्नी के साथ रहते थे। घटना के वक्त पत्नी योगा क्लास गई हुई थीं। घर लौटने पर पति का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा देखा तो उनकी चीख निकल गई। सिहानी गेट पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नोएडा से सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी केके गौतम के दामाद 68 वर्षीय राजीव शर्मा पटेल नगर सेकेंड में पत्नी चंचल शर्मा के साथ रहते थे। वह ट्रेडिंग कंपनी से सेवानिवृत्त हुए थे। उनका बेटा संभव शर्मा विदेश में रहता है और बेटी आयुषी दिल्ली में बैंक मैनेजर है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पत्नी चंचल शर्मा योगा क्लास में चली गईं। इसी दौरान राजीव शर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल की नाल मुंह में देकर खुद को गोली मार ली। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी योगा क्लास से लौटीं तो राजीव शर्मा का लहूलुहान शव पड़ा देख उनकी चीख निकल गई। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद रिश्तेदारों तथा पुलिस को सूचना दी गई।
एक दिन पहले ही लॉकर से लाए थे पिस्टल
पुलिस के मुताबिक राजीव शर्मा के पास शस्त्र लाइसेंस है। उन्होंने काफी दिनों से अपनी पिस्टल लॉकर में रखी हुई थी। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही वह लॉकर से पिस्टल निकालकर लाए थे। इससे साफ जाहिर है कि राजीव शर्मा का जान देने का इरादा पहले से ही बन चुका था। इसी क्रम में पिस्टल लाने के अगले ही दिन उन्होंने आत्महत्या कर ली।
मोटी रकम डूबना बताई जा रही वजह
पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि राजीव शर्मा ने मोटी रकम आॅनलाइन निवेश की थी। जिसके डूबने से वह तनाव में आ गए थे। रकम डूबने का जिक्र उन्होंने एक रिश्तेदार से भी किया था। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि राजीव शर्मा ने लाइसेंसी पिस्टल से आत्महत्या की है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। गमगीन माहौल होने के चलते परिजनों से विस्तृत बातचीत नहीं हो सकी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज आगामी कार्रवाई की जा रही है।