लकी पब्लिक स्कूल में बच्चों को बांटे गए रिजल्ट कार्ड  

shikohabad news : लकी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल मैनपुरी  रोड शिकोहाबाद में क्लास प्ले वे से कक्षा ग्यारहवीं तक के छात्र छात्राओं को रिजल्ट वितरित किए गए , जिसमें कक्षा एक में अंश पचौरी ने 99 फ़ीसदी, कक्षा 2 में प्रशांत ने 99.66 फीसदी, कक्षा 3 में संध्या चौधरी, कक्षा 4 में माधव ने 99 फ़ीसदी, कक्षा 5 में  दीपांशु ने 99.3 फीसदी, कक्षा 6 में नितिन ने, कक्षा 7 में उत्सव ने  98 फ़ीसदी, कक्षा 8 में अक्षांश ने 97 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा दिखाई । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में  निदेशक शशांक यादव उर्फ लकी एवं प्रधानाचार्य रेखा यादव मौजूद रहे।  इस मौके पर प्रधानाचार्य रेखा यादव ने कहा कि बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ ही स्वास्थ  और खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए । बच्चों को इस तरह पढ़ायें कि वे खेल के माध्यम से ही पढ़ाई का भी ज्ञान प्राप्त कर सकें । निदेशक लकी यादव ने सभी उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनकी हौसला अफजाई की ।
यहां से शेयर करें