लोनी रोड वन-वे और हिंडन नहर पटरी मार्ग पर भी पाबंदी
1 min read

लोनी रोड वन-वे और हिंडन नहर पटरी मार्ग पर भी पाबंदी

ghaziabad news शिवभक्तों और डाक कांवड़ की संख्या बढ़ने से यातायात पुलिस ने शहर में सख्ती और बढ़ा दी है। बुधवार सुबह पहले हिंडन नहर पटरी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद की और दोपहर में लोनी रोड वन वे कर दिया। मेरठ और जीटी रोड के बाद इन दो मार्गों पर भी यातायात बाधित होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। लगभग सभी मुख्य स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। सार्वजनिक वाहन की उम्मीद में घर से निकले लोगों को साधन नहीं मिल रहे।
शिवरात्रि में एक दिन शेष है। ऐसे में बुधवार से ही शहर में कांवड़ियों की संख्या बढ़ गई। आज अधिकांश मार्गों पर शिव भक्त ही दिखाई देंगे। इसके लिए यातायात पुलिस ने डायवर्जन को और बढ़ा दिया है। हालांकि, पुलिस ने पूरा प्लान पहले ही जारी कर लागू कर दिया था। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से भोपुरा बॉर्डर तक जाने वाले लोनी रोड पर बुधवार सुबह तक दोनों ओर से वाहन गुजर रहे थे। दोपहर को पुलिस ने अधिकांश कटों को बंद कर दिया और दिल्ली जाने वाला लेन पूरी तरह कांवड़ियों के लिए आरक्षित हो गया। यहां हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के अलावा करन गेट गोल चक्कर और लोनी कट ही खुले हैं। इनसे भी इधर-उधर जाने वाले वाहनों को कांवड़ियों के न होने पर निकाला जा रहा।

यहां से शेयर करें