लापरवाही पर तय किया जाएगा उत्तरदायित्व

जीडीए वीसी ने जोन-1 के जोलन डवलपमेंट प्लान को लेकर की समीक्षाा बैठक, बोले
ghaziabad newsजीडीए वीसी अतुल वत्स की अध्यक्षता में सोमवार को गाजिायबाद विकास प्राधिकरण जोन-1 के जोलन डवलपमेंट प्लान को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
समीक्षा में बैठक में 45 मीटर, 30 मीटर, 24 मीटर एवं 18 मीटर की सड़कों को जोनल डवलपमेंट प्लान के ले-आउट पर मार्क कर अभियंत्रण जोन, भू-अर्जन एवं नियोजन अनुभाग ने प्रस्तुत किया सड़कों की समीक्षा में आउटर रिंग रोड के अधूरे कार्यों की प्रगति में अनुभागों के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एवं निर्धारित समय में कार्य न करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए समस्त अनुभागों यथा अभियंत्रण जोन-1, भू-अर्जन अनुभाग, विधि अनुभाग, नियोजन अनुभाग आदि को आवश्यक निर्देश दिए।
समीक्षा में जिन सड़कों के टोटल स्टेशन सर्वे के साथ-साथ समस्त औपचारिकताएं पूर्ण की जा चुकी हैं परन्तु बैनामा करने में लापरवाही पर अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द बैनामे की कार्रवाई पूर्ण की जाए। इसमें लापरवाही पर उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।
इस मौके पर प्रभारी मुख्य अभियन्ता मानवेन्द्र सिंह, अभियंत्रण जोन-1 के अधिशासी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता, नियोजन अनुभाग के सहायक अभियन्ता, नायब तहसीलदार व अवर अभियन्ता मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें