जनशिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण क रें निस्तारण: अरूण

राज्यमंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक व जनसुनवाई संपन्न
ghaziabad news  राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवार समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार असीम अरुण की अध्यक्षता में बुधवार को दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, ईज एंड डूइंग बिजनेस का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए उद्यमियों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान भेदभाव नहीं होना चाहिए, सभी के लिए समान कुर्सियां रखनी चाहिए।
राज्य मंत्री ने अमित, मंजू कश्यप, त्यागी व कौर को अपने समान कुर्सी देते हुए पास बैठाकर उनकी शिकायतें सुनी गई। राज्य मंत्री ने सभी की शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुना गया और अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मानवीय भावनाओं का सम्मान करते हुए नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें।
सदर विधायक संजीव शर्मा ने जल निगम की शिकायत करते हुए कहा कि जल निगम ने कई टंकियां बनाई है लेकिन अभी तक उनसे जल सप्लाई नहीं हो रहा है। जिसे जल्दी शुरू किया जाना चाहिए।

ghaziabad news

राज्य मंत्री जल निगम को निर्देशित किया गया कि जल सप्लाई यथाशीघ्र शुरू की जाए।
विधायक डॉक्टर मंजू सिवाच ने सड़कों में गड्ढे और नालों को पक्का कराने के लिए राज्य मंत्री से निवेदन किया।
इस दौरान दूधेश्वर नाथ मंदिर कॉरिडोर के निर्माण, नगरपालिका चेयरमैन खोड़ा—मक्कनपुर ने सड़कों को गड्ढ़ामुक्त कराने और पेयजल आपूर्ति के लिए अनुरोध किया।
समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर महापौर सुनीता दयाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, भोजपुरी ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह, भाजपा महानगर महामंत्री सुशील गौतम, नगर पालिका अध्यक्ष मोदीनगर विनोद वैशाली एवं प्रशासन से पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जीडीए सचिव राजेश सिंह, एडीएम एल/ए विवेक मिश्रा मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें