अधिकांश रैन बसेरों में मरम्मत का कार्य लगभग पूर्ण :एनके चौधरी 

Ghaziabad news  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने ठंड को देखते हुए शहर के स्थाई और अस्थाई रैन बसेरों में व्यापक मरम्मत और सुधार कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
निर्माण विभाग और नजारत विभाग ने निराश्रितों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित आश्रय स्थल तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
नगर निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि सभी रैन बसेरों में सफाई, रंगाई-पुताई, लाइट फिटिंग, बिस्तर, पेयजल और मोबाइल शौचालय जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। स्थाई रैन बसेरों के शौचालयों की मरम्मत भी कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि अधिकांश रैन बसेरों में मरम्मत का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और निराश्रितों को खुले में न सोने और रैन बसेरों का उपयोग करने की अपील की जा रही है।
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में लगभग 15 स्थाई और अस्थाई रैन बसेरे हैं, जिनमें से अधिकांश अब व्यवस्थित हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जोन में निराश्रितों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है।
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रैन बसेरों को समय से पहले पूरी तरह तैयार  किया जाए, ताकि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति बाहर खुले में न सोए और सुरक्षित आश्रय प्राप्त कर सके।
यह जोनवार रैन बसेरों की स्थिति
नगर निगम निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि सिटी जोन में मालीवाड़ा चौक, लाल क्वार्टर लोहिया नगर, पुराना बस अड्डा, रेड मॉल के पीछे नया बस अड्डा, कोतवाली के सामने जीटी रोड, कवि नगर जोन में नसीरपुर फाटक के पास रेलवे क्रॉसिंग, ग्रीन हाउस गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास, वसुंधरा जोन में पैसिफिक मॉल के सामने, कौशांबी कम्युनिटी सेंटर, मोहन नगर जोन में कम्युनिटी सेंटर लाजपत नगर, डीएलएफ कॉलोनी के पीछे, रोडवेज बस अड्डा मोहन नगर चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड साहिबाबाद, विजयनगर जोन में मिर्जापुर डबल टंकी के पास, कुटी मंदिर वार्ड 55 के पास रैन बसेरों का निर्माण कराया है।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें