वर्षा जल संरक्षण के लिए तेजी से हो तालाबों का जीर्णोद्धार: मलिक
Ghaziabad news : नगर निगम ने तालाबों की सफाई को लेकर अभियान के रूप में कार्य प्रारंभ कर दिया है जिसमें मानसून से पहले शहर के कई तालाबों को व्यवस्थित किया जाना है, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार जहां गाजियाबाद नगर निगम सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ कर रहा है। वही तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य भी प्रमुखता से कराया जा रहा है। लगभग 10 तालाबों को पूर्ण रूप से सुव्यवस्थित कराया जाएगा। जिसके लिए उपकरणों के माध्यम से तालाबों की सफाई का कार्य का अधिकारी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं।
महाप्रबंधक जल केपी आनंद ने बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार अमृत योजना के क्रम में तथा सीएसआर फंड से तालाबों की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने का कार्य चल रहा है, लगभग 10 तालाबों को चयन करते हुए कार्य प्रारंभ कराया गया है। जिसमें पक्का तालाब, नायफल का तालाब, सदरपुर का तालाब, मोरटा का तालाब व्यवस्थित कराया जा रहा है, डी वाटरिंग का कार्य चल रहा है, जलकुंभी निकल जा रही है, उपकरणों के माध्यम से तथा मैन्युअल भी सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है। लगभग 01 करोड़ 76 लाख की लागत से कार्य पूरा कराया जाएगा। जिसमें तालाबों की सफाई बिल्कुल खाली कराकर की जाएगी। प्रकाश की उचित व्यवस्था बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ घूमने फिरने के लिए फुटपाथ की व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाएगा, लगभग 2 जून तक चारों तालाबों का कार्य पूर्ण करने के निर्देश टीम को दिए गए हैं। साथ ही गाजियाबाद नगर निगम के सहयोग से दुहाई स्थित दो तालाब तथा अवंतिका स्थित तालाब पर कार्य तेजी से चल रहा है, महरौली, बयाना सिकरोड का तालाब भी व्यवस्थित कराया जाएगा। गाजियाबाद नगर निगम बरसात से पूर्व वर्षा जल संचयन के लिए तालाबों को व्यवस्थित कराया जा रहा है। जिसकी मॉनिटरिंग जलकल विभाग अधिकारी प्रतिदिन कर रहे हैं, तालाबों को पूरा खाली करके बरसात के दौरान जल संचयन कराया जाएगा। जिससे भूगर्भ जल में वृद्धि के लिए कार्य कराया जा रहा है। नगर आयुक्त ने जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।