समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व रक्षा मंत्री और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव की आज पहली पुण्यतिथि है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव उन्हें याद कर भावुक हो गए।
यह भी पढ़े ; मुरादाबाद के टयूशन टीचर ने 10वीं कक्षा छात्रा से कि शर्मनाक करतूत…
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जो बसते हैं दिल में लोगों के वो जाकर भी कहीं न जाते हैं, आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि! आज नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव सैफई में लोगों का हुजुम उमड़ आया। सीएम योगी ने भी मुलायम सिंह यादव को याद किया। नेता जी एक ऐसे व्यक्तित्व थे जो लोगों को आपस में जोड़े ने माहिर थे।
https://x.com/samajwadiparty/status/1711614409284673594?s=20