मिलेगी राहत: औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-10 का विद्युत उपकेंद्र बनकर तैयार
1 min read

मिलेगी राहत: औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-10 का विद्युत उपकेंद्र बनकर तैयार

Greater Noida News । शहर के औद्योगिक इकोटेक-10 में नया विद्युत उपकेंद्र बनकर तैयार हो गया है। तकनीकी परीक्षण और चार्ज होने के बाद इसे अगले महीने चालू कर दिया जाएगा। इससे इकोटेक-9, 10, 11, टेकजोन-2 और आसपास के गांवों को फायदा होगा। आगामी गर्मी के मौसम में लोड की समस्या दूर हो जाएगी। बिजली आपूर्ति के ढांचे को मजबूत करने के लिए पिछले एक माह के दौरान दो विद्युत उपकेंद्रों का संचालन किया जा चुका है। बता दें कि बीते गर्मी के मौसम में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बिजली की मांग 172 मेगावाट से अधिक पहुंच गई थी। दरअसल, ग्रेटर नोएडा में शहरी क्षेत्र का विस्तार और औद्योगिक विकास होने से बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है।

8 से 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज

नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हर साल औसतन आठ से 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जा रही है। इसको देखते हुए बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है। आवासीय और औद्योगिक सेक्टरों के साथ अधिसूचित क्षेत्र के गांवों में बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति की जा सके, इसके लिए पुराने विद्युत उपकेंद्रों को अपग्रेड करने के साथ नए उपकेंद्रों की संख्या बढ़ाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत इकोटेक-10 में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण किया गया है, जो बनकर तैयार हो गया है। यहां 63 एमवीए (मेगा वोल्ट एम्पीयर) क्षमता के दो ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए गए हैं। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्र के तकनीकी परीक्षण और चार्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। उम्मीद है कि अगले एक माह में यहां से आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इस उपकेंद्र इस इकोटेक-9 के अलावा इकोटेक-10, 11, टेकजोन-2 और इकोटेक-1 एक्सटेंशन के कुछ हिस्से में विद्युत आपूर्ति की जाएगी। आसपास के गांवों को भी जोड़ा जाएगा।

 

यह भी पढ़े : Noida: सपा नोएडा महानगर ने संविधान रक्षा का लिया संकल्प

यहां से शेयर करें