नवागत व छूटे मतदाता सूची में दर्ज कराएं नाम: श्रीवास्तव
1 min read

नवागत व छूटे मतदाता सूची में दर्ज कराएं नाम: श्रीवास्तव

Ghaziabad news :  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 1 जनवरी-2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षित पुनरीक्षण अभियान 9 दिसंबर तक चलेगा। इसके तहत नए मतदाता और छूटे हुए मतदाता अपना नाम सूची में दर्ज करा सकते हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने जनपद के मतदाताओं को जागरूक करते हुए मैं हूं ना संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ किया। आगामी 9 दिसंबर तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत इस अवधि में नए मतदाता यानि कि जिनकी आयु 18 से 19 वर्ष हो गई और छूटे हुए अर्ह मतदाता निर्वाचक नामावली में पंजीकरण कराने के लिए फार्म-6 भरें,किसी भी प्रविष्टि में आक्षेप के लिए फार्म-7 और निवास स्थान परिवर्तन,मतदाता सूची में संशोधन, मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन, दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन के लिए फार्म-8 में आवेदन करें। आवेदन करने के लिए सभी फार्म बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), पदाभिहित अधिकारी, तहसील में मतदाता पंजीकरण केंद्र, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीईओ उत्तर प्रदेश डॉट एनआईसी डॉट इन पर डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन भरा हुआ फार्म में फोटो, पता, जन्मतिथि के प्रमाण पत्र सहित अपने पोलिंग बूथ पर बीएलओ के पास, तहसील मतदाता पंजीकरण केंद्र, तहसीलदार, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आॅनलाइन आवेदन भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जमा किया जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल ऐप वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर उक्त सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि नए भावी मतदाताओं के साथ-साथ छूटे एवं वर्तमान मतदाताओं को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सकें। इसके लिए जरूरी है कि वर्तमान मतदाता सूची में समय से अपना नाम चेक कर लें। वर्तमान मतदाताओं को जागरूक करते हुए व व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए मैं हूं ना अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाए जाने के लिए विशेष अभियान आज यानि शनिवार 4 नवंबर, 5 नवंबर रविवार को अपने-अपने बूथों पर बीएलओ एवं आॅनलाइन माध्यम से मतदाता सूची के शुद्धिकरण में मतदाता अपना सहयोग प्रदान करें।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें