दादरी भाजपा में बगावती सुरः वैश्य समाज कर सकता है किनारा
नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चली है। इस सब के बीच जिला गौतम बुद्ध नगर में दादरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव बेहद रोचक होता जा रहा है। भाजपा से मौजूदा अध्यक्ष गीता पंडित को एक बार फिर से टिकट देकर मैदान में उतारा गया है, जबकि कांग्रेस ने ब्राह्मण प्रत्याशी को टिकट दिया है। सपा की ओर से मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है। इस सबके बीच खबरें आ रही हैं कि भाजपा में बगावती सुर तेज हो गए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है 35 साल से भाजपा के लिए काम कर रहे जगभूषण गर्ग।
यह भी पढ़े: Greater Noida:हत्या के मामले में चाचा को एक साल तो भतीजे की आजीवन कारावास
जिन्हें कई बार से भाजपा की ओर से टिकट देने का आश्वासन दिया जाता रहा है और इस बार भी ऐसा ही हुआ है। लेकिन जगभूषण गर्ग की उम्र 60 वर्ष हो गई है, अब वह इंतजार नहीं करना चाहते। वैश्य समाज ने जगभूषण गर्ग पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में निर्दलीय के रूप में उतारा है। जगभूषण गर्ग का कहना है कि समाज के लोगों ने पूरा सहयोग देकर आगे बढ़ाया है। उनकी साख रखने के लिए चुनाव मैदान में डाटा रहूंगा ।
दरअसल दादरी नगर पालिका क्षेत्र में वैश्य समाज के करीब 7000 वोट हैं, तीन से चार हजार वोट पंजाबी समाज के हैं। इसके अलावा 17000 के करीब गुर्जर मतदाता हैं, जबकि 27000 मुस्लिम समाज के वोट हैं। ब्राह्मणों के करीब 10000 मतदाता हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जीत किस ओर है। भाजपा में बगावती सुर उठ रहे है जिसके चलते वैश्य समाज का किनारा कर सकता है। ये समाज उम्मीदवार के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। इसके अलावा तीन बार से भाजपा की अध्यक्ष है जिनकी एंटी कंबेसी भी हो रही है। जब से जग भूषण गर्ग ने नामांकन किया है भाजपा नेताओं में खलबली मच गई है। अब डैमेज कंट्रोल के लिए भाजपा की ओर से क्या कदम उठाया जाएगा यह वक्त बताएगा। फिलहाल जगभूषण गर्ग को मनाने की कोशिश की जा रही है।