यूपी के मुख्य सचिव एसपी गोयल के अचानक छुट्टी पर जाने से प्रदेश की नौकरशाही में चर्चाए तेज हो गई है। उनके छुट्टी पर जाने के बाद से प्रशासनिक गलियारों में तरह-तरह बातें हो रही हैं। हालांकि, विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि वह स्वास्थ्य संबंधी कारणों विशेष रूप से हार्ट की समस्या के चलते इलाज के लिए दिल्ली गए हैं। फिलहाल वे आराम भी कर रहे हैं।
इन अफसरों को दिया सौंपा कार्यभार
मुख्य सचिव एसपी गोयल की अनुपस्थिति में प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार को मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास आयुक्त सहित एसपी गोयल के संभाले जा रहे सभी विभागों का कार्यभार सौंप दिया है। एसपी गोयल के छुट्टी से लौटने तक दीपक कुमार की उनका चार्ज संभालेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अंदरूनी कहल के चलते ही ये सब हो रहा है।
बता दें कि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है कि एसपी गोयल किस वजह से छुट्टी पर गए हैं। सूत्रों की माने तो हार्ट में दिक्कत होने के कारण वो छुट्टी पर चले गए हैं। दरअसल, 31 जुलाई को मनोज कुमार सिंह के रिटायर होने के बाद सीनियर आईएएस शशि प्रकाश गोयल को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था।
इसके साथ ही उनके पास अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव (समन्वय विभाग), अध्यक्ष पिकप, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा और उपशा तथा परियोजना निदेशक यूपीडास्प के दायित्व भी हैं। अब उनके अवकाश पर जाते ही यह सभी जिम्मेदारियां कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार को सौंप दी गई हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने पास किया बिल, अब मदरसों में कभी भी घूस सकती है सरकार!

