बकरीद की नमाज में जाने से पहले पढ लें पुलिस की ये एडवाजरी

Eid Namaz In Noida : नोएडा पुलिस ने बकरीद की नमाज़ को लेकर अपना प्लान तैयार कर लिया है सेक्टर आठ जामा मस्जिद के आसपास जाम की स्थिति ना बने इसको लेकर यातायात पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है तो वहीं पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम कर दिए यदि आप नमाज़ पढ़ने के लिए जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ ले पुलिस ने बताया कि ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज के अवसर पर उद्योग मार्ग स्थित जामा मस्जिद तथा सूरजपुर मस्जिद के आस-पास पड़ने वाले मार्गोंध्बिन्दुओं पर आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन निम्नानुसार किया जायेगा-

1- गोलचक्कर चौक, संदीप पेपर मिल, सै0-6 चौकी, झुण्डपुरा (उद्योग मार्ग) पर डियूटी लगाकर यातायात का संचालन किया जायेगा। सै0-06 चौकी से ई-23 सैक्टर-08 तक मार्ग पर यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित किया जायेगा।*
2- हरौला चौक से शिवानी फर्नीचर जाने वाला मार्ग हरौला पुलिस चौकी से शिवानी फर्नीचर तक मार्ग पर आई-66 सैक्टर-09 तिराहा से शिवानी फर्नीचर चौक तक यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित किया जायेगा।*
3- सै0-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक मार्ग पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।*
4- जे0पी0 कट से ए-19 सै0-8 तक मार्ग पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।*
5- सूरजपुर घण्टा चौक से कस्बा सूरजपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर आवश्यकतानुसार यातायात प्रतिबन्धित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: दवा कंपनी में लगी भीषण आग और चपेट में ली एक्सपोर्ट कंपनी, करीब 30 करोड़ का माल जला, जानिए फिर फायर सर्विस ने क्या किया

सुझावः
1- झुण्डपुरा चौक से गोलचक्कर चौक की ओर आने वाले वाहन झुण्डपुरा चौक से स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
2- शिवानी फर्नीचर चौक से नयाबांस की ओर आने वाले वाहन शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
3- गोलचक्कर चौक से झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक से रजनीगन्धा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
4- नया बांस से शिवानी फर्नीचर चौक की ओर जाने वाले वाहन नयाबांस से रजनीगन्धा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
5- सूरजपुर घण्टा चौक से माउजर बीयर गोलचक्कर से कस्बा चौकी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।*
*यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे।*

यहां से शेयर करें