Modinagar news टीआरएम पब्लिक स्कूल में रि यूनियन (2001 बैच) कार्यक्रम का का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान 23 साल बाद 2001 में पास आउट हुए छात्र जब मिले तो वे भावुक हो उठे। कार्यक्रम में युवाओं ने साथ बिताए पलों को याद करते हुए जमकर धमाला मचाया।
शहर के प्रसिद्ध शिक्षा संस्थान तुलसी राम माहेश्वरी (टीआरएम) पब्लिक स्कूल मोदीनगर से अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के 23 साल बाद स्कूल से साल 2001 में पास आउट सभी छात्र और छात्राएं जो कि वर्तमान में देश और विदेश के विभिन्न शहरों में अपनी कामयाब जिंदगी गुजार रहे हैं। सभी ने अपने व्यस्त समय में से अपने स्कूल में दोस्तों के साथ स्कूल टाइम में बिताए कुछ खट्टे मीठे पल और बचपन की यादों को स्कूली दोश्तों एवम सभी शिक्षकों के साथ पुन: उन अनमोल पलों को महसूस किया। रियूनियन कमेटी के मोहित जिंदल, दिशांत भूटानी, विकास भसीन कार्यक्रम के आयोजन में पिछले करीब डेढ़ सप्ताह से लगे हुए हैं। साथ ही दो खासतौर से सुगंध जैन और उनकी पत्नी मनीषा जोशी के साथ साथ रोहित शर्मा और उनकी पत्नी आरती भूटानी को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।