RBI: वित्‍त मंत्री 10 अगस्त को आरबीआई निदेशक मंडल को करेंगी संबोधित
1 min read

RBI: वित्‍त मंत्री 10 अगस्त को आरबीआई निदेशक मंडल को करेंगी संबोधित

RBI:  नई दिल्ली। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतामरण आगामी 10 अगस्त को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल को संबोधित करेंगी। इस दौरान वह वित्‍त वर्ष 2024-25 के बजट से जुड़े अहम बिंदुओं पर रोशनी डालेंगी।

RBI:

आधि‍कारिक सूत्रों ने शुक्रवार को दी जानकारी में बताया कि केंद्रीय बजट पेश होने के बाद होने वाली यह बैठक 10 अगस्त को निर्धारित की गई है। बैठक में वित्‍त मंत्री रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल में शामिल सदस्यों को संबोधित करेंगी। इस दौरान सीतारमण राजकोषीय सशक्तीकरण के अलावा केंद्रीय बजट 2024-25 में की गई अन्‍य घोषणाओं पर भी चर्चा करेंगी। ये परंपरा रही है कि वित्त मंत्री बजट पेश होने के बाद आरबीआई निदेशक मंडल को संबोधित करते हैं।

RBI:

उल्लेखनीय है कि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 23 जुलाई को चालू वित्त वर्ष का केंद्रीय बजट को पेश करते हुए कहा कि 2024-25 के लिए उधारी के अलावा कुल प्राप्तियां 32.07 लाख करोड़ रुपये और कुल व्यय 48.21 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान बताया है। उन्‍होंने अपने बजट भाषण में कहा था कि कुल शुद्ध कर प्राप्तियां 25.83 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.9 फीसदी रहने का अनुमान है। वहीं, चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान प्रतिभूतियों के माध्यम से सकल बाजार उधारी 14.01 लाख करोड़ रुपये और शुद्ध बाजार उधारी 11.63 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है।

Olympics 2024: प्रधानमंत्री ने मनु और सरबजोत को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी

RBI:

यहां से शेयर करें