1 महीने में 100 करोड़ कमाने का दावा करने वाले रवि शर्मा की पोल खुली: MLM स्कैम का हुआ खुलासा

MLM Scam News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ‘मार्केटिंग गुरु’ रवि शर्मा के 1 महीने में 100 करोड़ रुपये कमाने के दावों की पोल खुल गई है। किए गए विश्लेषण से पता चला है कि शर्मा के ये दावे झूठे हैं और वे मल्टी-लेवल मार्केटिंग (MLM) स्कीम के जरिए लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। शर्मा खुद को अरबपति बताते हुए लग्जरी कारें, प्राइवेट जेट और यहां तक कि अपने एयरपोर्ट होने का दावा करते हैं, लेकिन जांच में ये सब झूठ साबित हुए।
सूत्रो ने शर्मा से फोन पर बात की, जहां उन्होंने अपने नेट वर्थ के बारे में पूछे जाने पर इनकार कर दिया। शर्मा ने कहा, “नहीं मैडम, यह गलत खबर है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि 100 करोड़ रुपये उनके पर्सनल नेट वर्थ नहीं, बल्कि RCM नाम की डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का टर्नओवर है। जीएसटी और लग्जरी आइटम्स के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह सब कंपनी के टर्नओवर से जुड़ा है और कई लोग इसमें शामिल होकर गाड़ियां खरीदते हैं। हालांकि, शर्मा जांच के लिए व्यक्तिगत रूप से सामने नहीं आए, जिससे उनके दावों पर और संदेह बढ़ गया।

MLM स्कीम कैसे काम करती है?
रवि शर्मा MLM कंपनियों के सेमिनारों में हिस्सा लेते हैं, जहां वे अपनी कथित संपत्ति दिखाकर लोगों को आकर्षित करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, MLM में प्रोडक्ट बेचने के अलावा नए सदस्यों को भर्ती करना मुख्य काम होता है। कमीशन की नियम जटिल होते हैं, जिससे नए सदस्यों को पैसे मिलना मुश्किल हो जाता है। इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन की रिपोर्ट के मुताबिक, वैध डायरेक्ट सेलिंग में भी सिर्फ 10% एजेंट्स को फायदा होता है, जबकि 90% को नुकसान। अवैध MLM स्कीम्स में तो सारा पैसा गायब हो जाता है।

शर्मा जैसे फ्रॉडस्टर्स लोगों को करोड़पति बनने के सपने दिखाकर जाल में फंसाते हैं। वीडियो में बताया गया कि असली अमीर लोग जैसे टाटा, महिंद्रा या एलन मस्क अपनी संपत्ति का प्रचार नहीं करते, लेकिन शर्मा जैसे लोग स्टेज पर अपनी झूठी कहानियां सुनाकर लोगों को लुभाते हैं। एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा गया, “आधा भरा घड़ा छलकता रहता है,” यानी फ्रॉड करने वाले ही अपनी संपत्ति का ढिंढोरा पीटते हैं।

भारत में MLM फ्रॉड का आंकड़ा
विश्लेषण में पाया गया कि भारत में अब तक करीब 2 करोड़ लोग ऐसे MLM फ्रॉड्स के शिकार हो चुके हैं। कुछ बड़े घोटालों के उदाहरण:
• PACL (पर्ल एग्रो) घोटाले में 6 करोड़ निवेशकों से 49,000 करोड़ रुपये ठगे गए।
• सारधा चिट फंड स्कैम में 30 लाख से ज्यादा लोगों से 25,000 करोड़ रुपये गायब।
• पीक एशिया स्कैम में 24 लाख निवेशकों से 2,200 करोड़ रुपये की ठगी।
MLM कंपनियों का टर्नओवर 2011-12 में 385 करोड़ से बढ़कर 2022-23 में 21,282 करोड़ हो गया है, और 2025 तक 64,500 करोड़ पहुंचने का अनुमान है। देश में करीब 5,000 MLM कंपनियां सक्रिय हैं, और 88 लाख लोग इनसे जुड़े हैं, लेकिन ज्यादातर छोटे शहरों और गांवों के लोग अपना पैसा गंवा बैठते हैं।

चेतावनी और कानूनी कार्रवाई
वीडियो में चेतावनी दी गई है कि ऐसे स्कैम न सिर्फ पैसा बल्कि लोगों का भविष्य चुराते हैं। नए कानून (BNS) में झूठे वादों से ठगी करने पर सजा का प्रावधान है। लोगों से अपील की कि शर्मा जैसे लोगों को देखें तो सवाल करें और रिपोर्ट करें। यह खुलासा आम लोगों को सतर्क करने के लिए किया गया है, ताकि वे मेहनत से कमाने पर ध्यान दें, न कि शॉर्टकट पर।

यह मामला MLM इंडस्ट्री में फैली भ्रष्टाचार की गहराई दिखाता है, जहां सपनों का सौदागर बनकर लाखों लोग ठगे जा रहे हैं। जांच एजेंसियों से उम्मीद है कि ऐसे फ्रॉडस्टर्स पर जल्द कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: केबीसी के वायरल बच्चे पर फूटा ट्रोलिंग का ठीकरा: वरुण चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया ट्रोल्स को लताड़ा, कहा- ‘वो बच्चा है भगवान के लिए, इसे बढ़ने दो!’

यहां से शेयर करें