Ratan Tata Health Update: मै बिल्कुल ठीक हूं, अफवाएं न फैलाए, बोले रतन टाटा
1 min read

Ratan Tata Health Update: मै बिल्कुल ठीक हूं, अफवाएं न फैलाए, बोले रतन टाटा

Ratan Tata Health Update: टाटा समूह के दिग्गज रतन टाटा के स्वास्थय को लेकर मीडिया में चल रही खबरों का उन्होंने स्वंय खंड किया है। रतन टाटा ने इस प्रकार की खबरों को कोरी अफवाह करार दिया है। उन्होंने अपने आईसीयू में भर्ती होने के दावों को अफवाह करार दिया है। प्ब्न् में भर्ती होने के दावों का खुद खंडन करते हुए रतन टाटा ने कहा, मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैल रहीं अफवाहों से अवगत हूं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस तरह के दावे निराधार हैं। मैं फिलहाल अपनी उम्र और सेहत संबंधी जरूरी मेडिकल टेस्ट करवा रहा हूं। चिंता का कोई बात नहीं है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। आपसे अनुरोध करता हूं कि जनता और मीडिया गलत सूचना फैलाने से बचें।

बता दें कि इससे पहले खबरें आईं कि उद्योगपति एवं टाटा संस के मानद चेयरमैन को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। दावा किया गया कि उनका ब्लड प्रेशर अचानक काफी गिर गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में रखा गया। हालांकि, कुछ ही देर बाद खुद रतन टाटा ने इन अफवाहों को निराधार करार दिया।

कौन है रतन टाटा
रतन नवल टाटा के बारे में वैसे तो देश जानता है लेकिन बता दें कि वो एक भारतीय व्यापारी, निवेशक, दानवीर और टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष हैं। वे टाटा समूह के अध्यक्ष रह चुके हैं। वे भारत के दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण (2008) और पद्म भूषण (2000) से सम्मानित किए जा चुके हैं। वह प्रतिष्ठित कैथेड्रल और जॉन कानोन स्कूल, बिशप कॉटन स्कूल (शिमला), कॉर्नेल यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड के पूर्व छात्र हैं। उनका देश में सफलतम उद्योगपति में शुमार है।

 

Read Also: Noida News: तालाब के ओवरफ्लो से निजात दिलाएगी 1100 मीटर लंबी ड्रेन

 

यहां से शेयर करें