राष्टÑवादी नवनिर्माण दल ने किया भाजपा को हराने का कार्य: श्रीकांत त्यागी

ghaziabad news राष्टÑ वादी नवनिर्माण दल के राष्टÑीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी ने एक प्रेसवार्ता में दावा किया उनके दल ने यूपी की 26 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को हराने का काम किया है। आने वाले चुनाव दल के कार्यकर्ता ग्राउंड पर काम कर हर भाजपा प्रत्याशी को हराने का भी काम करेंगे।
आरडीसी में आयोजित प्रेसवार्ता में श्रीकांत त्यागी ने कहा कि त्यागी भूमिहार मतदाताओं ने गठबंधन प्रत्याशी को अपना समर्थन कर भाजपा के वोट बैंक में सेंध लगाई है। जिसका नतीजा मेरठ, गाजियाबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत का मार्जिन कम हुआ है तो वहीं मुजफ्फनगर सीट पर भाजपा प्रत्याशी की हार इसका सबूत है। श्रीकांत त्यागी ने कहा कि आने वाले समय में यूपी की कई सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इन उपचुनावों में दल के प्रत्याशी भी सभी सीटों पर चुनाव लडेंगे और त्यागी भूमिहार समाज को एकत्र कर भाजपा प्रत्याशी को हराने का काम करेंगे। श्रीकांत त्यागी ने अपने कार्यकतार्ओं की सराहना की है जिन्होंने ग्राउंड लेबल पर जाकर समाज के लोगों को समझान का प्रयास किया है। श्रीकांत ने दावा किया है 2029 के चुनावों में भाजपा का पूरी तरह से सफाया किया जाएगा। प्रेसवार्ता में स्वास्थ्य प्रभारी यूपी डॉ. बीपी त्यागी, अभिषेक त्यागी, नीरज त्यागी, इस्लामुद्दीन, नरेन्द्र त्यागी आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें