लखनऊ में डेढं साल के मासूम से दुष्कर्म,मंजर देख सन्न रह गई मां…

लखनऊ के सरोजनीनगर में डेढ़ वर्षीय मासूम के साथ पड़ोसी ने किया कुकर्म। घटना के वक्त बच्चे की मां दुकान से सामान लेने गई थी। घर लौटने पर उसे पड़ोस में रहने वाला किशोर मकान से बाहर निकलता नजर आया। आवाज लगाने पर भी नहीं रूका किशोर। महिला जब घर पहुंची तो बेटे के साथ हुई घटना का पता चलते मां दंग रह गई। मां ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

इंस्पेक्टर सरोजनीनगर शैलेंद्र गिरी के मुताबिक महिला डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ सरोजनीनगर में रहकर मजदूरी करती है। महिला के मुताबिक 14 सितंबर की दोपहर बेटे को सुलाने के बाद सामान लेने बाहर गई थी। थोड़ी देर बाद वापस आने पर कमरे के अंदर का मंजर देख सन्न रह गई। बेटा रो रहा था, उसका डायपर उतरा हुआ था और खून निकल रहा था। बेटे को इस हालत में देख उसको कुछ समझ में नहीं आया।

इसके बाद महिला ने बेटे को डॉक्टर को दिखाया।डॉक्टर ने बच्चे के साथ कुकर्म की बात कही। मां यह बात सुन कर सन्न रह गई। छानबीन करने पर पता चला कि उनके पड़ोस में रहने वाले किशोर ने यह सब किया है। बच्चे की मां का यह भी आरोप है कि किशोर की हरकत का पता चलने पर वह उसके घर शिकायत लेकर बहुंची तो उसके माता-पिता ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मुहं बंद रखने की धमकी दी। मासूम बेटे के साथ हुई इस हैवानियत के मामले में रविवार रात बच्चे की मां ने सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज कराया है।

और पढें:https://jaihindjanab.com/arvinder-singh-lovely-became-the-president-of-delhi-pradesh-congress-committee-this-is-how-the-joining-ceremony-took-place/

यहां से शेयर करें