देर रात यानी 9 मई को रात में थाना कासना पर आकर अपनी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 5 वर्ष के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में पड़ोस में ही किराए पर रहने वाले अभियुक्त के विरुद्ध थाना कासना पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। आज इस मामले फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए 5 पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए गठित की गई। टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था।
यह भी पढ़े : Usefull News:कल नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बंद रहेंगी दुकानें और फैक्ट्री
डीसीपी साद मियां खान बताया कि पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान डाढ़ा गोल चक्कर के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर की गई जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा के लिए की फायरिंग में अभियुक्त को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद हुए है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा जा रहा है। अभियुक्त के सम्बन्ध में अन्य जानकारी की जा रही है।’