Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में वैसे तो कानून व्यवस्था का राज कहा जा रहा है। आए दिन एनकाउंटर भी हो रहे हैं, लेकिन देखिए अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं कि महिला पुलिस कांस्टेबल से ही रेप की वारदात को अंजाम दे दिया। दरअसल, करवाचैथ मनाने के लिए अयोध्या से कानपुर में अपनी ससुराल जा रही महिला कॉन्स्टेबल से गांव के बाहर एक युवक ने रेप की वारदात को अजंाम दिया। पीड़िता की युवक के साथ हाथापाई भी हुई, जिसमें उसके दांत भी टूट गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव के बाहर एक युवक ने जबरदस्ती उठाया
कानपुर में करवाचैथ मनाने ससुराल आ रही महिला कॉन्स्टेबल को देर रात गांव के बाहर एक युवक जबरदस्ती उठाकर सुनसान खेत में ले गया और उसके साथ रेप किया। इस दौरान महिला ने विरोध किया, जिसमें उसका एक दांत भी टूट गया। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
अयोध्या में तैनात है महिला हेड कांस्टेबल
कानपुर के सेन पश्चिम पारा इलाके की रहने वाली एक महिला हेड कांस्टेबल की अयोध्या में पोस्टिंग थी। करवाचैथ मनाने के लिए वो शनिवार को अयोध्या से कानपुर अपने गांव पहुंची थी, जहां सड़क पर उतरकर उसे अपने गांव पैदल जाना था। रात का समय था, उसको पहुंचने में देर हो रही थी। सादे कपड़े में जा रही कॉन्स्टेबल को गांव से पहले ही एक युवक ने जबरदस्ती सुनसान खेत में खींच लिया. कॉन्स्टेबल ने इसका विरोध, लेकिन उसने कपड़े फाड़ दिए और उसका रेप करने लगा।
यह भी पढ़े : Noida: इंसाफ पाने के लिए फिर धरने पर बैठे पैरेंटस, हटाई गई मॉडर्न स्कूल की प्रिंसिपल