रामगढ पुलिस ने चार गौकशों को मुठभेड के दौरान किया गिरफ्तार

Firozabad news :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गौकशी पर रोकथाम व गौकशी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना रामगढ पुलिस को एक बङी सफलता उस समय प्राप्त हुई जब मुठभेङ के दौरान पुलिस टीम ने गौकशी करने वाले अपराधियों को नाजायज असलाह व कारतूस गौकशी मे प्रयुक्त होने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार किया । एसपी सिटी के निर्देशन मे थाना रामगढ पुलिस टीम गौकशी करने वाले अपराधियों की सुराग मे लगी थी कि तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ रोड पुराना थाना के सामने पार का नगला साविर डेरी बाउड्री में कुछ लोग गायों को काटने की तैयारी कर रहे है। सूचना पर रामगढ पुलिस टीम द्वारा बाउन्ड्री का दरवाजा खोलकर प्रवेश किया तो देखा बाउन्ड्री में अंदर बने अन्डर ग्राउण्ड कमरे में 4 व्यक्ति दो गाय जिसके चारो पैर रस्सी से बाँधे गिरा रखा है। तीन व्यक्तियों के हाथ में छुरी व एक व्यक्ति के हाथ में बाँका था।

Firozabad news :

पुलिस टीम को देखकर ये लोग मौके से भागने लगे । अभियुक्तगण को घेराबन्दी करके पकडने पर उनके द्वारा नाजायज अस्लाहों से फायरिंग कर दी। जवाब मे पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की तो अभियुक्त नौशाद के बाएँ पैर मे गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया । बाद में अन्य तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया । इनसे असलाह कारतूस बरामद कर इलाज हेतु जिला अस्पताल फिरोजाबाद मे भर्ती कराया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण ने अपने नाम नौसाद पुत्र निसार निवासी मोहल्ला अफसरी इस्माइलपुर सरकारी कालोनी थाना गुरुसहायगंज जिला कन्नोज , साविर पुत्र रफीक निवासी तीस फुटा रोड गली नं0 5 थाना रसूलपुर , मुशीर पुत्र मोहम्मद शाह निवासी हवीवगंज रहमानिया स्कूल के पास सैय्यद वाली गली थाना रामगढ तथा आमीन पुत्र मोहम्मद शाह निवासी हवीवगंज रहमानिया स्कूल के पास सैय्यद वाली गली थाना रामगढ फिरोजाबाद बताए। इनके कब्जे से 03 गाय जिन्दा मिली । नौसाद पर विभिन्न थानों में सात मुकद्दमे दर्ज है।
– ये है गिरफ्तारी करने वाली टीम –
प्रभारी थाना निरीक्षक रामप्रवेश सिंह, उ0नि0 मोहर अली , उ0नि0 जवाहर लाल, अमरपाल, सचिन कुमार, योगेन्द्र सिंह, ललित तेवतिया, शिव सिंह, रवि मलिक ।

Firozabad news :

यहां से शेयर करें