Firozabad news : राजस्थान प्रांत के कुचामन सिटी नागौर के एक नौजवान ने सनातन धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा दिखाते हुए सैकड़ों किलोमीटर दौड़ने का निर्णय लेते हुए 22 जनवरी को अयोध्या धाम में रामलला के विराजमान होने के उपलक्ष पर फौज की तैयारी कर रहे 21 वर्षीय राम सिंह राठौड़ दौड़कर अयोध्या धाम पहुंचकर रामलाल के दर्शन करेगा । फिरोजाबाद जिले में पहुंचने पर उसने बताया कि यह दौड़ डूंगरी वाले बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर शुरू की है। बताते चलें कि रामसिंह राठौर ने यह निर्णय 500 वर्षों की लंबे संघर्ष के उपरांत अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष में लिया है। उसने बताया कि वह फौज की तैयारी कर रहा है । वह एक महीने तक प्रतिदिन 30 किलोमीटर की दौड़ लगा रहा है । युवक रामसिंह प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक दौड़ लगा रहे हैं । युवक रामसिंह ने युवाओं को संदेश दिया कि वह किसी भी कार्य को करें तो लगन से करें। जिसका परिणाम अच्छा ही होगा। उनके साथ में एक कार भी चल रही है, जिसको उनके साथी पवन कुमार चला रहे हैं।