1 min read
कलश यात्रा निकालकर राम कथा का हुआ शुभारंभ
shikohabad news : श्री शिवा सुंदरकांड सेवा समिति के तत्वाधान और समस्त रेलवे स्टाफ द्वारा नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन रेलवे कालौनी के मनोरंजन सदन परिसर में किया जा रहा है। पीत वस्त्र धारण कर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली । इसके बाद राम कथा धूमधाम से प्रारम्भ हुई । व्रंदावन धाम से पधारे कथा व्यास ब्रजमोहन शास्त्री ने कलश यात्रा के बाद प्रथम दिन अपनी मधुरवाणी से सभी राम भक्तों का मन मोह लिया। उन्होंने ने कहा कि अपने धर्म को भूलना नहीं चाहिए , अपने कर्तव्य से कभी विमुख नहीं होना चाहिए, बिना श्रद्धा के भक्ति संभव नहीं, प्रभु का ध्यान प्रेम से करना चाहिए । इस अवसर पर परीक्षित रोहन सिंह, यजमान डा.राकेश कुलश्रेष्ठ, संस्था सचिव रामप्रकाश गुप्ता, सुमन चौहान , नाहर सिंह भदौरिया , देवेंद्र शर्मा, नीरज कुमार राजपूत, प्रदीप भारद्वाज, राजू यादव, रामकिशन यादव, सर्वेश यादव, प्रमोद कुमार आर्य, राजवीर सविता, कामता प्रसाद, सोमेश, कन्हैया लाल गुप्ता, अंशुल यादत, राजेश गुप्ता बालाजी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।