जिले की रक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों व पुलिस अधिकारियों को राखियां बांधी

shamli news शहर श्री जैन कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने नए आयाम देते हुए जिले की रक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों व पुलिस अधिकारियों को राखियां बांधी। साथ ही पुलिस अधिकारियों से बेटियों की रक्षा का वचन लिया।
शुक्रवार को शहर के श्री जैन कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को राखी बांधी। उन्होने एएसपी संतोष कुमार सिंह को राखी बांधी। छात्राओं ने बताया कि वह स्वयं से निर्मित राखियां लेकर आई है। जो सही मायने में माताओं, बहनों और बेटियों की रक्षा करते है उनको राखी बांधी है। इसके पश्चात उन्होने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और बेटियों की रक्षा का वचन लिया। एएसपी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामनाऐं दी। इस दौरान प्रधानाचार्या डा. रूचिता ढाका, इंदू शर्मा, निधि जैन, रूमा गर्ग, बबीता गुप्ता, मनीष जैन, लोकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें