ग्रेनो जीरो प्वांइट पर महापंचायत हो रही है। किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने टप्पल पर रोक लिया है। गौतमबुद्ध नगर किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए राकेश टिकैत और अन्य किसान नेता घर से निकले थे। इसी बीच जब उनकी कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर टप्पल थाना क्षेत्र में पहुंची तो पुलिस ने हाथ दिया। पुलिस ने उनसे आगे न जाने का आग्रह किया। वहां पुलिस प्रशासन ने उनकी कार को रोक लिया और राकेश टिकैत को कार से बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस और किसान नेताओं के बीच जमकर नोक-झोंक हुई और एक्सप्रेस-वे की एक साइड पूरी तरह से अवरुद्ध कर दी गई। फिलहाल उन्हे टप्पल थाना क्षेत्र में रखा गया है। अलीगढ़ के डीएम और एसपी भी मौके पर है।
जाने पर अड़े, पुलिस से हुई तीखी नौकझोंक
बात दें कि पुलिस प्रशासन ने नोएडा में होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होने जाने वाले किसानों को रोकने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे पर कई कदम उठाए थे। राकेश टिकैत अन्य किसान नेताओं के साथ कार से नोएडा जाने के लिए निकले थे। इस दौरान एक्सप्रेस-वे के बीचों-बीच पुलिस बल ने राकेश टिकैत की कार को रोक लिया और उन्हे कार से नीचे उतारा। पुलिस ने मौके पर वाहनों को रोककर उन्हें सड़क पर खड़ा कर दिया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच तीखी बयानबाजी भी हुई।
यह भी पढ़े: Ghaziabad: यूपी गेट से लौंटे राहुल-प्रियंका, काग्रेसियों का हंगामा