राकेश टिकैत का ऐलानः किसानो की रिहाई को लेकर 23 दिसंबर को लेंगे बड़ा फैसला

Noida News: नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में किसानों से संबंधित समस्याओं का निराकरण होता नजर नहीं आ रहा है। जेल में बंद किसानों को रिहा करने के अलावा अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सिसौली में हुई महापंचायत में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 23 दिसंबर को बड़ा फैसला लिया जाएगा। फिलहाल शासन और प्रशासन के पास 22 दिसंबर तक का वक्त है।

पंचायत में बोले टिकैत चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर फैसले की घोषणा

राकेश टिकैत ने कहा कि 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन है। इसी मौके पर बड़े फैसले की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर से प्रशासन के लोग गौतम बुद्ध नगर के 12 से अधिक किसान संगठनों को बहका रहे है। आंदोलन कर रहे 140 लोगों को जेल में बंद कर दिया गया है। बार बार किसानों को रिहा करने की बात कही जा रही है। किसान नेताओं को उनके घर पर ही नजरबंद किया गया है। इतना ही नहीं उनके परिवार के लोगों को भी परेशान किया जा रहा है। टिकैत ने कहा कि देश में किसान आंदोलन को सरकार दबाने का काम कर रही है। 23 दिसंबर तक सरकार किसानों से बातचीत का माहौल तैयार करें। जेल में बंद किसानों को रिहा करें। नहीं तो हम आंदोलन करेंगे। किसानों को धमकाना मारपीट करना बंद करना होगा।

 

यह भी पढ़े : Yatharth Hospital: शहर वालों को इन दो बीमारियों से किया जागरूक

यहां से शेयर करें