गुड्स एंड सर्विस टैक्स(GST) को लेकर सरकार लगातार लोगों के बीच जाकर फ़ायदे गिना रही है और बता रही है कि दीवाली से पहले ये GST रिफॉर्म एक उपहार दिया गया है। इसी क्रम में आज यूपी के पूर्व डिप्टी CM एवं राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा ने सेक्टर 62 स्थित एक निजी संस्थान में GST रिफॉर्म्स को लेकर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम से पहले दिनेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स की। इस दौरान दिनेश शर्मा ने कहा कि GST दरें घटाकर सरकार की ओर से जनता को दिवाली का तोहफ़ा दिया गया है। अब लोगों को वस्तुएँ सस्ती मिलेंगी तो उनकी पर्चेज़िंग पावर बढ़ जाएगी। उन्होने कहा कि अब भारत पहले वाला भारत नहीं है बल्कि अब भारत घर में घुसकर मारता है। अब भारत नहीं डरता नहीं बल्कि डराता है। अमेरिका के टैरिफ़ लगाने के बाद भी भारत लगातार निर्यात बढ़ा रहा है और घरेलू उत्पाद और उपभोक्ता दोनों ही बढ़ रहे हैं। हालाँकि पेट्रोल और डीज़ल को GST के दायरे में लेने के सवाल पर उन्होंने कुछ न बोलते हुए कहा कि ये मामला वित् मंत्री सीतारमन के स्तर का है GST रिफॉर्म से पहले काफ़ी चर्चाएँ हुई थी हो सकता हूँ कि आगे जाकर कोई और रिफॉर्म लाया जाए दिनेश शर्मा ने कहा कि इस वक़्त भारत में पर कैपिटा इंकम बढ़ी है। उन्होंने दावा किया कि अब GST की दरें घर जाने से काफ़ी वस्तुओं के दाम कम हो गए हैं ऐसी वस्तु है जो पहले सौ रुपये में आती थी मगर अब GST हटने के कारण 77 या 70 रुपये तक में मिल रही हैं। इस दौरान पूर्व डिप्टी CM दिनेश शर्मा से पूछा गया कि पर कैपिटा इंकम बढ़ी है तो फिर 80 करोड़ लोगों को फ़्री राशन क्यों दिया जा रहा है इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जनसंख्या को भार नहीं बल्कि उपहार मानते हैं। उन्होंने कहा कि फ़्री राशन देने के बाद से 25 करोड़ लोग ग़रीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं।

