Ghaziabad news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के”सेवा पखवाड़ा” के तहत केडब्ल्यू दिल्ली-6 मॉल, राजनगर एक्सटेंशन में “नमो युवा रन” मैराथन का आयोजन किया गया।
राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप और महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। मैराथन में सामूहिक रूप से 15 हजार से अधिक युवाओं ने नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया।
भाजपा के राष्टÑीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को राष्ट्र निर्माण की नींव मानते हैं। यह मैराथन खेल नहीं, बल्कि नशामुक्त भारत की दिशा में एक सांस्कृतिक आंदोलन है।
उन्होंने भारतीय संस्कृति की तुलना पश्चिमी सभ्यताओं से करते हुए पितृपक्ष की परंपरा का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, जहां विदेशों में सत्ता के लिए पिता को कैद किया गया, वहीं भारत में पूर्वजों को श्रद्धा से जल और अन्न अर्पित किए जाते हैं।
कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है, और नशामुक्त भारत इसी संकल्प से संभव है।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने आयोजन को स्वस्थ और विकसित भारत के विजन की दिशा में बड़ा कदम बताया।

Ghaziabad news
सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि गाजिÞयाबाद के युवाओं की जागरूकता ही शहर की पहचान है।
प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राय ने कहा कि यह सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेश का सबसे प्रेरणास्पद है।
विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा युवाओं को समाज सुधारक की भूमिका निभाने वाला बनना चाहिए।
विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि यह मैराथन प्रदेश के लिए युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
स्वागत और व्यवस्था में दिखा अनुशासन और उल्लास
मैराथन मार्ग राजनगर एक्सटेंशन से रिवेरा हाइट चौक,अजनारा,चार्म्स कैसल,वीवीआईपी मॉल,पीवीआर मेन रोड होते हुए दिल्ली-6 मॉल पर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में शहर वासी पुष्पवर्षा,ढोल-नगाड़े और जलपान केंद्र युवाओं का उत्साह बढ़ाते रहे। प्रतियोगिता परिणाम में बॉयज कैटेगरी, प्रथम, किशोर, द्वितीय, पंकज, तृतीय , कवित चौधरी, गर्ल्स कैटेगरी,प्रथम ,एकता,द्वितीय ,अलिफसा, तृतीय, ऋतिका,विजेताओं को सुधांशु त्रिवेदी,सुनील शर्मा,अतुल गर्ग,मयंक गोयल और रणजीत राय ने मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर मयंक गोयल, रणजीत राय, युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन डेढ़ा, संयोजक अभिषेक पंडित, काजल त्यागी, रॉबिन तोमर, गोपाल अग्रवाल, पप्पू पहलवान, बॉबी त्यागी, संजय कांत शर्मा, रनिता सिंह, ऋचा भदौरिया और मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी मौजूद रहे।
Ghaziabad news

