Rajya Sabha Election: यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होना है। इस चुनाव में एक सीट के लिए 37 वोटों की जरूरत है। भाजपा ने 8 और समाजवादी पार्टी ने 3 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। आठवें उम्मीदवार के लिए बीजेपी के पास आठ और तीसरे उम्मीदवार के लिए सपा के पास दो वोट कम हैं। इन सबके बीच चार राजनीतिक दलों के 4-5 विधायकों को लेकर सस्पेंस बरकरार है, जो बीजेपी या सपा में से किसी का भी गेम बिगाड़ सकते हैं। जिन पार्टियों के विधायक पर सस्पेंस है उसमें बीएसपी, सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी और आरएलडी के विधायक हैं।
यह भी पढ़ें: UP News: भाजपा सरकार नौजवानों को नौकरी नहीं देना चाहती : अखिलेश यादव
बता दे कि सोमवार रात समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की डिनर पार्टी से कई विधायक गायब रहे। अमेठी से विधायक महाराजी देवी बैठक में नहीं आईं। महाराजी देवी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी हैं। कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी भी बैठक से नदारद दिखे। कौशांबी विधायक पूजा पाल भी डिनर पार्टी में नजर नहीं आईं। अंबेडकर नगर से विधायक राकेश पांडे भी बैठक में मौजूद नहीं थे और इन पर सस्पेंस बना हुआ है। बीएसपी के विधायक उमाशंकर सिंह को लेकर भी सस्पेंस बरकरार है।
दूसरी ओर, एनडीए की बैठक और डिनर पार्टी में सभी विधायक मौजूद थे। कुल 10 उम्मीदवारों के लिए मंगलवार को वोटिंग हो रही है। भाजपा ने 8 और समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं। बीजेपी के 8वें उम्मीदवार की वजह से वोटिंग की नौबत आई है। सपा के तीसरे उम्मीदवार की जीत पर शक है. वोटिंग से पहले दोनों खेमे अपनी-अपनी ताकत दिखा रहे हैं।
Rajya Sabha Election
अखिलेश का ये है आखिरी दांव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब अपना आखिरी दांव आजमाया है और मंगलवार सुबह 8 बजे पार्टी के सभी विधायकों की बैठक सपा पार्टी ऑफिस में बुलाई है। देखना होगा कि इस बैठक में कितने विधायक पहुंचते हैं। राजा भैया ने ऐलान किया है कि उन की पार्टी यानी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक एनडीए उम्मीदवारों को वोट देगी। बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चैधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन और संजय सेठ हैं। वहीं सपा के राज्यसभा उम्मीदवार जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन हैं। बीजेपी के संजय सेठ और सपा आलोक रंजन के बीच कांटे की टक्कर है।