राज की खबरः यमुना प्राधिकरण ने क्यों बढ़ाई आवासीय स्कीम

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने अपनी आवासीय स्कीम 3 दिन के लिए बढ़ा दी। इसकी अंतिम तिथि 1 सितंबर थी लेकिन अब 4 सितंबर कर दी गई है। ऐसा क्यों किया गया है इसके पीछे एक राज है। दरअसल यमुना प्राधिकरण चाहता है कि अधिक से अधिक आवेदन आ जाए। अब तक करीब 115000 आवेदन आ चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि तीन दिन के अंदर करीब 20000 आवेदन प्राधिकरण के पास और आ सकते हैं। दूसरा स्कीम की तिथि आगे बढ़ने का कारण है, साइट का ना चलना। यमुना प्राधिकरण की साइट अत्यधिक ट्रैफिक होने के कारण लगातार अटक-अटक कर चल रही है। कभी-कभी पूरी तरह डाउन हो जाती है। जिसके चलते लोग ना तो खुद को रजिस्टर्ड कर पा रहे हैं और ना ही आगे फॉर्म भर पा रहे हैं।

यह भी पढ़े: ISRO Aditya L1 Mission Launch: ISRO अपने पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य-एल1’ को आज करेगा लॉन्च

 

प्राधिकरण ने इसलिए भी स्कीम की तिथि बढ़ाई है। ताकि जिन लोगों की बैंकों की छुट्टी होने के कारण पेमेंट नहीं हो पाई, उनकी पेमेंट हो जाए। 28 और 29 अगस्त को जिन लोगों ने आवेदन किया और ऑनलाइन या आरटीजीएस पेमेंट की उन लोगों की पेमेंट बाउंस बैक हो गई। यानी वापस उनके के खाते में आ गई। ऐसे सभी लोग अब पेमेंट कर रहे हैं या कर भी चुके हैं। अधिकारियों को साइट डाउन होने की शिकायत मिल रही थी इसलिए उन्होंने लोगों को एक बार फिर मौका दे दिया है। अब सोमवार यानी 4 सितंबर तक आवेदन करके फार्म जमा हो सकेगा। कुल 1106 प्लाॅट के लिए करीब सवा लाख आवेदन आने की उम्मीद जताई जा रही है।

यहां से शेयर करें