राजमाता जीजाबाई ट्रॉफीः कई इंटरनेश्नल खिलाड़ी हो रही शामिल, जानिए कब किसका होगा मैच
1 min read

राजमाता जीजाबाई ट्रॉफीः कई इंटरनेश्नल खिलाड़ी हो रही शामिल, जानिए कब किसका होगा मैच

Women’s National Football Championship: 29वी सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप फार राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी के आयोजन की शुरुआत कल यानी 10 अक्टूबर 2024 को हो रही है। इसका उद्घाटन मैच मेजबान उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीच दौपाहर 3 बजे ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में होगा। एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अरविंद मेनन ने बताया कि मेजबान यूपी के साथ आंध्र प्रदेश असम एवं भारतीय रेलवे की महिला टीम प्रतिभाग करेगी या चैंपियनशिप 14 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। अरविंद मेनन ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि यूपी का फुटबॉल निचले स्तर से उठकर ऊपर तक जाए, जिससे फुटबॉल खेल का विकास होगा। इस अवसर उन्होंने कहा कि डिसिप्लिन एवं एटीट्यूट से सत प्रतिशत फुटबॉल खेल विकसित होगा। श्री मेनन ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने लखनऊ में आयोजित मोहन बागान बनाम ईस्ट बंगाल के बीच फुटबॉल मैत्री मैच में घोषणा की। 18 मंडल में फुटबॉल खेल के लिए स्टेडियम तथा 827 ब्लॉक स्तर पर भी फुटबॉल मैदान आगामी 3 वर्ष में खिलाड़ियों को प्राप्त हो जाएगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष पुष्कर शर्मा के साथ साथ उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद ने भी संबोधित किया। पुष्कर शर्मा ने बताया कि अगले कड़ी में हम नोएडा में 130 टीम बनाकर फुटबॉल के हर आयु वर्ग मैच आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर में मेराज खान, भूपेंद्र सिंह, अजीत सिंह, बिल्लू चैहान, आरिफ नजमी, वाजिद अली, हेमंत वह धीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़े : Gautam BUdh Nagar Ramlila: नोएडा स्टेडियम की रामलीला मंचन में हुआ लंका दहन

यहां से शेयर करें