मानवता की सेवा जीवन के अंतिम क्षणों तक : राजीव अग्रवाल
Social Service: नोएडा। नवरात्रों की अष्टमी के पावन अवसर पर नोएडा के प्रख्यात समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री राजीव अग्रवाल ने एक महत्वपूर्ण समाजसेवी पहल करते हुए ‘अंतिम निवास’ को एक अत्याधुनिक फोर्स एम्बुलेंस शव वाहन दान किया। यह एम्बुलेंस वाहन नोएडा लोक मंच द्वारा संचालित सेवा केंद्र ‘अंतिम निवास’ को समर्पित किया गया है, जो मृतकों के सम्मानजनक अंतिम संस्कार हेतु समर्पित है। यह वाहन नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त या सुलभ सेवा उपलब्ध कराएगा, ताकि अंतिम यात्रा में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
Social Service:
श्री अग्रवाल ने कहा, “मानवता की सच्ची सेवा वही है, जो जीवन के अंतिम क्षणों तक साथ निभाए। ‘अंतिम निवास’ का कार्य अत्यंत सराहनीय है और मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि इस पुण्य कार्य में सहयोग करने का अवसर मुझे मिला।” उनके इस भावपूर्ण संदेश ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को गहराई से प्रभावित किया।
नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश कुमार सक्सेना ने राजीव अग्रवाल का आभार जताते हुए कहा कि यह सेवा न केवल जरूरतमंद परिवारों को राहत देगी, बल्कि समाज में सहानुभूति और समरसता की भावना को भी प्रबल करेगी। उन्होंने कहा कि,
“यह एम्बुलेंस सैकड़ों परिवारों को सम्मानजनक अंतिम संस्कार की सुविधा उपलब्ध कराएगी और सामाजिक सौहार्द का एक सशक्त माध्यम बनेगी।”
इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमती चंचल अग्रवाल, प्रथम अग्रवाल, फोनरवा के लीगल सेक्रेटरी टी.सी. गौर, एस.के. जैन, व्यापार मंडल के नरेश कुचल, राजीव सेठ, दीपक कुमार, भूषण शर्मा, रूपेश, श्रीमती मनीषा, मुकेश शर्मा, गौरव दुबे, और नोएडा लोक मंच के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
सिद्धार्थनगर में गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली का उद्घाटन, सीएम योगी बोले – “भारत ने कभी तलवार के बल पर नहीं किया शासन”
Social Service: