Rajasthan: वसुंधरा राजे की डिनर पॉलिटिक्स: क्या पहन पाएंगी की सीएम का ताज!

Rajasthan:राजस्थान विधानसभा चुनाव में बहेतरीन सीटें हासिल करने के बाद भाजपा में मुख्यमंत्री पद की दौड़ शुरू हो चुकी है। अलग-अलग नेता अपने-अपने तरीके से मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं और अपनी अहमियत बता रहे है। वहीं भाजपा की ओर से दो बार राजस्थान की सीएम रह चुकी वसुंधरा राजे सिंधिया ने आज अपने जयप्रकाश स्थित आवास पर भाजपा विधायकों को लंच और डिनर कराकर यह दिखाने की कोशिश की है कि उनके पास कई विधायकों का समर्थन है। देखना ये होगा कि वसुंधरा राजे की डिनर पाॅलिटिक्स कितनी कामयाब रहेगी। इस तरीके से वह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर उन्हें मुख्यमंत्री घोषित करने के लिए दबाव बनाना चाहती हैं।

 

यह भी पढ़े : Cyclone Michaung:चेन्नई में मचाई तबाही, कई राज्य में पहुंचने की आशंका, केंद्रीय गृह मंत्री ने की तमिलनाडु सीएम से बात

 

बता दें कि भाजपा के अंदर के सूत्र बता रहे हैं कि उनकी यह रणनीति फिलहाल काम नहीं करने वाली। पार्टी नेतृत्व पर्याप्त समय लेकर निर्वाचित प्रतिनिधियों से बात करके ही कोई निर्णय लेगा। वसुंधरा राजे सिंधिया के आवास पर भोजन करने के लिए लगभग 20 विधायक पहुंचे। कई विधायकों ने कहा है कि वसुंधरा राजे सिंधिया ही राज्य में पार्टी की बड़ी नेता हैं। राजस्थान में वे बहुत लोकप्रिय हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। साथ ही विधायकों ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी जो भी फैसला लेगी, वे उसके साथ हैं। विधायकों के इस खुले स्वीकार से यह भी साफ हो गया है कि पार्टी में कोई अलग गुट बनने की कोई संभावना नहीं है। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जिसे भी अवसर देगा, पार्टी पूरी तरह से उसके साथ एकजुट हो जाएगी। खेर अब निर्णय पार्टी र्शीष नेतृत्व को लेना हैं सवाल यही कि कौन होगा मुख्यमंत्री??

यहां से शेयर करें